हार्डवेयर क्या होता है।(hardware kya hota hai)
कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट्स को हार्डवेयर कहते हैं। हार्डवेयर से मिलकर कंप्यूटर बनता है जोकि keyboard ,mouse ,monitor ,printer ,motherboard आदि है, हार्डवेयर विभिन्न पार्ट्स एवं डिवाइस से मिलकर बना होता है। यह सभी मिलकर एक कंप्यूटर हार्डवेयर का निर्माण करते हैं। कंप्यूटर हार्डवेयर के input, output, storage device जोकि कंप्यूटर के internal और external डिवाइसेस एवं पार्ट्स हार्डवेयर का संघ्रह है। मैकेनिकल ,मैग्नेटिक और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स से मिलकर कंप्यूटर हार्डवेयर बनता है। हार्डवेयर में प्रोग्राम instruction और command का एक समूह होता है, जिसके कारण यह एक computer hardware के कार्य को पूर्ण करता है।
कंप्यूटर और उससे सलंघ्न सभी यन्त्र व उपकरण, जिन्हे हम हाथ से स्पर्स कर सकते हैं, को हार्डवेयर कहा जाता है। इसके अंतरगर्त सी पी यू ,इनपुट युक्ति, आउटपुट युक्ति, मेमोरी यूनिट आदि आते हैं।
कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट्स जिन्हें हम देख व छू सकते है, “Hardware” कहलाते है। उदाहरण के लिये Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, and Motherboard etc. सभी Computer Hardware है। असल मे हार्डवेयर एक सामूहिक शब्द है, जिसका उपयोग Computer Parts का वर्णन करने के लिए किया जाता है। हार्डवेयर को आमतौर पर किसी भी कमांड या निर्देशों (Instructions) को ए̮क्सिक्यूट् करने के लिये Software द्वारा निर्देशित किया जाता है।
कंप्यूटर हार्डवेयर को दो मुख्य भागो में विभाजित किया जाता है: Internal और External.
Internal Hardware
आंतरिक हार्डवेयर आमतौर पर हमें दिखाई नही देते है, क्योंकि यह Computer Case (or Cabinet) के अंदर मौजूद होते है, इन्हें देखने के लिए हमे कंप्यूटर को खोलना होगा। आंतरिक हार्डवेयर की सूची नीचे दी गयी है —
- Central Processing Unit(CPU)
- Motherboard
- RAM (Random Access Memory)
- ROM (Read Only Memory)
- Hard Drive
- PSU (Power Supply Unit)
- NIC (Network Card)
- Heat Sink (Fan)
- Graphic Card
External Hardware
बाहरी हार्डवेयर जिन्हें Peripheral Components भी कहा जाता है, यह बाहर से कंप्यूटर के साथ जुड़े होते है। इनमे Input और Output Devices शामिल है। जिनकी सूची नीचे दी गयी है —
- Monitor
- Mouse
- Keyboard
- Printer
- Speaker
- UPS (Uninterruptible Power Supply)
हार्डवेयर के प्रकार – Types of Hardware in Hindi
1. इनपुट डिवाइस (Input Device)
इनपुट डिवाइस- उन Hardware Devices को कहा जाता है, जो कंप्यूटर को इनपुट (डेटा) देने का कार्य करते है। इनके उपयोग से ही एक यूजर, कंप्यूटर से सम्पर्क बना कर उनसे अपना कार्य कराते है। कुल मिलाकर इनके इस्तेमाल से आप कंप्यूटर को कंट्रोल और उससे संवाद कर पाते है। इसका सबसे आसान उदाहरण आपका Keyboard है, यह यूजर को कंप्यूटर में अल्फान्यूमेरिक डेटा और कमांड को इनपुट करने की अनुमती देता है। Input Devices के अंतर्गत कई सारे Computer Hardware आते है।
उदाहरण: Mouse, Keyboard, Scanner, and Microphone etc.
2. आउटपुट डिवाइस (Output Device)
आउटपुट डिवाइस - की श्रेणी में वह Computer Hardware आते है, जो कंप्यूटर डेटा को यूजर तक पहुचाने या उसके अनुकूल बनाने का कार्य करते है। उदाहरण के लिये कंप्यूटर स्क्रीन जिसे हम Monitor कहते है। मॉनिटर, कंप्यूटर का मुख्य आउटपुट डिवाइस है। यह किसी भी डेटा को आप तक पहुचाने का कार्य करता है। यानी जो भी निर्देश आप कंप्यूटर में फीड करते है, उसका आउटपुट इन्ही के द्वारा आपको दिखाई देता है। Output Device के द्वारा ही कंप्यूटर, यूजर और अन्य हार्डवेयर डिवाइस से कम्यूनिकेट कर पाते है।
उदाहरण: Monitor, Printer, Headphones, Speaker, and Projector etc.
3. प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device)
जब आप कीबोर्ड या किसी दूसरी इनपुट डिवाइस के माध्यम से कंप्यूटर में डेटा भेजते है, तो वह डाटा किसी आउटपुट डिवाइस को भेजे जाने से पहले एक मध्यवर्ती चरण से होकर गुजरता है। यह वो स्टेज है, जहां रॉ डेटा को इन्फॉर्मेशन में बदला जाता है। Processing Device कंप्यूटर के वह Hardware Parts है, जो इस मध्यवर्ती अवस्था को संभालते है। इन्हें Internal Memory Device भी कहा जाता है।
उदाहरण: CPU (Central Processing Unit), GPU (Graphics Processing Unit), and Network Card.
4. स्टोरेज डिवाइस (Storage Device)
यह वह Hardware होते है, जो डेटा को बनाए रखने और स्टोर करने का कार्य करते है। Storage Device किसी भी कंप्यूटर के कोर कम्पोनेंट्स में से एक है। यह कंप्यूटर पर सभी प्रकार के डेटा और एप्लीकेशन को स्टोर करते है।
कंप्यूटर में स्टोरेज डिवाइस दो प्रकार की होती है:
- Primary Storage Device — यह स्टोरेज डिवाइस अस्थायी (Temporary) रूप से डेटा रखने के लिये इस्तेमाल किये जाते है। यह आकार में काफी छोटे होते है। जिसके कारण यह कंप्यूटर में आंतरिक होते है। प्राथमिक स्टोरेज डिवाइस के पास सबसे तेज डेटा एक्सेस स्पीड है। इनमे RAM, ROM व Cache Memory शामिल है।
- Secondary Storage Device — इन मेमोरी डिवाइस के पास लार्ज स्टोरेज कैपेसिटी होती है। साथ ही यह डेटा को स्थायी (Permanent) रूप से स्टोर करके रखती है। यह कंप्यूटर के अंदर या बाहर मौजूद होती है। इनके मुख्य उदाहरण Hard Disk Drive (HDD), Solid State Drive (SSD), Optical Disk Drive, Flash Memory और USB Device है।
computer हार्डवेयर भाग (computer hardware parts) -
यहाँ कुछ सामान्य computer हार्डवेयर भाग हैं जो आपको अक्सर एक आधुनिक कंप्यूटर में मिलेंगे। ये भाग लगभग हमेशा कंप्यूटर में में पाए जाते हैं,00
Motherboard
Central processing Unit (CPU)
Random access Memory (RAM)
Video Card
Hard drive (HDD)
Solid State Drive (SSD)
Optical Drive (e.g., BD/DVD/CD drive)
Fan (CPU, GPU, Case, etc.)
Heat Sink
Data Cable
Power Cable
CMOS Battery
Daughterboard
Monitor
Keyboard
Mouse
Battery Backup (UPS)
Flash Drive
Printer
Speakers
External Hard Drive
Pen Tablet
Scanner
Projector
Webcam
Microphone
sound card
(NIC) Network Interface Card
Hard Drive
Controller Card
Tape Drive
Zip Drive
Card Reader (SD/SDHC, CF, etc.)
Fan (CPU, GPU, Case, etc.)
Heat Sink
Data Cable
Power Cable
CMOS Battery
Daughterboard
Digital Modem (e.g., Cable Modem, etc.)
Router
Network Switch
Access Point
Repeater
Print Server
external hardware components of computer, internal hardware components of computer, computer hardwere wires),
कंप्यूटर हार्डवेयर के भागों को हम दो भागो में सकते बाँट हैं -
1 - कंप्यूटर हार्डवेयर के बाहरी भाग (external hardware components of computer) -
eGPU
Flash drive
Flat -panel
Monitor, and LCD
Hard Drive
Headphones
Joystick
Keyboard
Printer
projector
Scanner
Speaker
USB drive
2 - कंप्यूटर हार्डवेयर के आंतरिक भाग (Internal hardware components of computer) -
CMOS Battery
Daughterboard
sound card
(NIC) Network Interface Card
Expansion Card(Firewire, USB )
Hard Drive
Motherboard
Central processing Unit (CPU)
Random Access Memory (RAM)
SMPS
Video Card
Hard Drive (HDD)
Solid -State Drive (SSD)
Optical Drive (e.g., BD/DVD/CD drive)
Card Reader (SD/SDHC, CF, etc.)
Fan
USB port
Ethernet port
Serial Port
Graphic card
computer hardwere wires | computer hardwere Cables
कंप्यूटर हार्डवेयर वायर्स एंड केबल्स (computer hardware wires and cables)
1. VGA Cable
2. DVI Cable
3. HDMI Cable
4. PS/2 Cable
5. Ethernet Cable
6. 3.5mm Audio Cable
7. USB Cable
8. Computer Power Cord (Kettle Plug)
9. ThunderBolt/USB-C
10. IDE (Integrated Drive Electronics)
11. SATA (Serial Advanced Technology Attachment)
12. OPTICAL FIBER AUDIO CABLE
13. TELEPHONE
14. FIBER OPTIC CABLE
15. PARALLEL
computer hardwere repair tools | computer hardware service
कंप्यूटर हार्डवेयर रिप्लेसमेंट एंड रिपेयर टूल (Computer hardware replacement and repair tools)
1 . Dc power supply
2 . Iron beat stand
3 . Smd macheine
4 . Tape double tape single tape
5 . Oupner
6 . Thinner
7 . Assembly tester
8 . Vga paste/ic and circuit use
9 . Iron paste
10 . Bios programmer
11 . Jumfer wire
12 . Soldering wire
13 . Desoldring wire
14 . Lence
15 . Multiple dc connector
16 . Cutter
17 . Spunch
18 . Brush
19 . Notch plash
20 . Screw driver set
21 . Multimeter
22 . Diagnostic card
23 . Microscope
24 . Twizzer
25 . Glu
26 . Repairing pad
27 . Flat head screw driver
28 . head screw driver
29 . hex driver
30 . torx screw driver
31 . allen key
32 . allen key nut
33 . electric test pen
34 . needle nose plier
35 . part retriever
36 . flash light
37 . part organizer
38 . wire cutter
39 . gloves
40 . cathode ray oscilloscope
41 . logic probe
42 . surface mount device (smd)
43 . glue gun with stick
44 . de-soldering pump
45 . anti static wrist strap
46 . anti static bag
47. analog multimeter
48. digital multimeter
49 . registered jack 45(rj-45)
50 . crimping tool
51 . network cable coupler
52 . network cable tester
53 . punch down tool
54 . wire stripper
55 . cable tie
56 . air blower
57 . all purpose cleaner
58 . paint brush.