Translate

इंटरनेट का परिचय (Internet Introduction)|इंटरनेट connection |Types of internet connection|इंटरनेट का इतिहास(History of Internet)

 

इंटरनेट  क्या है ? (WHAT IS INTERNET)   

इंटरनेट  का परिचय  (Internet Introduction)|इंटरनेट connection |Types of internet connection|इंटरनेट का इतिहास(History of Internet)

इंटरनेट का पूरा नाम international  network है। जिसे वर्ष 1950, में विंट कर्फ ने शुरू किया, जिन्हे इंटरनेट का पिता कहा जाता है, इंटरनेट के अंतरगर्त private एवं पब्लिक,लोकल, ग्लोबल सभी नेटवर्क होते हैं। LAN, MAN, WAN यह भी इंटरनेट के द्वारा work को, सूचनाओं, विचारों, sound,Video आदि को कम्प्यूटरों के द्वारा पूरी दुनिया में एक दुसरे के साथ शेयर करते हैं। इंटरनेट में एक दूसरे से जुड़े हजारों कंप्यूटर नेटवर्क शामिल हैं जो e - mail, phone,Fax आदि के माध्यम से offices के भीतर और बाहर के लोंगो के साथ संवाद और जानकारी share करता है। 

" नेटवर्क दो या दो से अधिक कंप्यूटर सिस्टमों को आपस में जोड़कर बनाया गया एक समूह है। " 

इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा, प्रोटोकॉल द्वारा नियंत्रित किया जाता है। TCP/IP प्रोटोकॉल द्वारा एक फाइल को कई छोटे - छोटे भागों में फाइल सर्वर द्वारा बांटा जाता है, जिन्हे Packets कहा जाता है।  इंटरनेट पर सभी कंप्यूटर इसी Protocol का प्रयोग करके communication करते हैं। 

इंटरनेट का उपयोग आज सभी क्षेत्रों में होने लगा है,और हम किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं,बिसनेस, security, Jobs, Travelling, Banking, Education आदि विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में लोग इंटरनेट का प्रयोग Website, apps, software, आदि के द्वारा search कर रहे है।

इंटरनेट connection 

Internet connection को उपयोग करने के लिए, एक कंप्यूटर सिस्टम या smart phone होना चाहिए, इसके बाद आप किसी भी ISP (Internet service provider) से connect हो सकते है या connect होने के लिए broadband connection जो केबल के द्वारा इंटरनेट को आपके computer से जोड़ता है।  इंटरनेट उपयोग के लिए wifi का इस्तेमाल कर आप अपने computer में Internet उपयोग कर सकते है। 

Types of internet connection

इंटरनेट कनेक्शन को Speed एवं geographic structure के कारण अलग अलग प्रकार के connection में रखा गया है। 

1 - Dial - Up Connection 

2 - DSL Connection 

3 - Cable Connection 

4 - Fiber Connection 

5 - Wireless Connection 

6 - Satellite Connection 

इंटरनेट का इतिहास(History of Internet)

 इंटरनेट की शुरुआत ARPANET (ADVANCE RESEARCH PROJECT AGENCY NETWORK) से हुआ था, 1969  में ARPANET America का रक्षा विभाग का हिस्सा था। ARPANET का इस्तेमाल कंप्यूटर के द्वारा गुप्त सूचनाओ को भेजने के लिए उपयोग किया जाता था, इसके बाद ARPANET का उपयोग University के Computer से कनेक्ट करने के लिए किया गया। 

इंटरनेट का विकासक्रम 

1 - 1969 में ARPANET नाम का एक नेटवर्क बनाया गया, जिसमें चार कंप्यूटर को जोड़ा गया।

2 - 1972 में इसमें जुड़ने वालों की संख्या 37 हो गयी थी। 

3 - 1974 में ARPANET को सामान्य लोगों के लिए प्रयोग में लाया गया, जिसे टेलनेट नाम से जाना गया। 

4 - 1982 में Networking के लिए सामान्य नियम बनाये गए इन्हे प्रोटोकॉल कहा जाता है। 

5 - 1990 में ARPANET को समाप्त कर दिया गया। 

6 - 1991 में  Tim Berners - Lee ने launch किया पहला web Browser और web page . इसी समय Gopher को Release किया गया। Internet पर search karne के लिए बाद में Gopher को replace किया गया, Google में और Yahoo में। 

7 - 1997 में Google.com को Register किया गया एक Domain के तौर पर। 

8 - 1998 में Google का Search engine Live हुआ। 

इंटरनेट कैसे काम करता है ? (How Internet Works)

इंटरनेट का उपयोग तीन कंपनियों के माध्यम से करते है, Tier 1, Tier 2, Tier 3 इन तीन कंपनियों के माध्यम से हम इंटरनेट का उपयोग करते है। Tier 1 में वह company आती है जिन्होंने पूरी दुनिया में नेटवर्क को समुद्र से पूरी दुनिया में फैला रखा है। ऑप्टिकल फाइबर केबल द्वारा जो दुनिया के सभी servers को Connect करते करते  हैं, Tier 2 में टेलीकॉम कंपनी आती है जिनके माध्यम से इंटरनेट हम तक पहुँचता है। Tier 3 में लोकल एरिया की छोटी कम्पनिया होती है इंटरनेट नेटवर्क में Tier 3 की कंपनी Tier 2 से Data लेती है, और Tier 2 की कंपनी Tier 1 से डाटा प्रति GB के हिसाब से लेती है, हम लोग Tier 2 की कंपनी से डाटा खरीदते हैं। Tier 2 की कंपनियां ऑप्टिकल फाइबर केबल द्वारा अपने टावर को Tier 1 से Connect करते है, और हम तक Internet पहुँचता है।